उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार साल रहने के बाद अचानक उन्हें बदल दिया गया था । अब तीन साल बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोकसभा चुनाव के मैदान में हरिद्वार सीट से उतारा गया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “वनवास में बहुत कुछ सीखा हूं”
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद तीन वर्षों तक राजनीति की मुख्य धारा से दूर रहने के बाद एक बार फिर भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीते तीन वर्षों के अनुभव के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि “इन तीन वर्षों के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मौका मिला हैं। भगवान श्री राम ने वनवासियों के साथ अपना समय बिताया था और बिना वनवास के रामराज्य की कल्पना नहीं की जा सकती, मैने भी इस दौरान बहुत कुछ सीखा हैं।”
आगे चलकर देश व प्रदेश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काम करेंगे।