जयपुर:
राजस्थान में सरकारी नौकरी कर रहे 3 लाख अधिकारी व कर्मचारियों की जांची जाएंगी सभी डिग्रियां । मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।
राजस्थान में पिछले पांच साल में हुई सरकारी भर्तियों में सभी डिग्री और सर्टिफिकेट की जांच राजस्थान सरकार कराने जा रही है। राजस्थान में बड़े पैमाने में फर्जी डिग्री और झूठे सर्टिफिकेट के माध्यम से नौकरी दिलाने वाले रैकेट के सामने आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह फैसला किया है।
इस फैसले से राजस्थान में पिछले पांच वर्षों में सरकारी नौकरी पाने वाले करीब 3 लाख आवेदनों की जांच फिर से होने जा रही है।राजस्थान में पीटीआई से सब-इंस्पेक्टर परीक्षा तक से लेकर फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने का मामला पहले ही उजागर हो चुका है।