बिहार/गोरखपुर:
बिहार के बगहा कस्बे के पास एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां पर स्पेशल ट्रेन द्वारा सेना के जवानों को लेकर जा रही रेल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पटरी से उतरने के बाद दो टुकड़ों में बंट गई । मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की 1907 बटालियन विशेष ट्रेन से राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी। इस स्पेशल ट्रेन की तकरीबन तीन बोगी पटरी से उतर जाने से ट्रेन में सवार सैनिकों में हड़कंप मच गया। ये ट्रेन हादसा बिहार के गोरखपुर से नरकटियागंज के बीच बगहा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।
जिसके बाद इस रेलवे लाइन में रेलों की आवाजाही में पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी व रेलवे विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही भारतीय सेना ने पूरी तरह से सेना की स्पेशल ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास से आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस फोर्स भी घटना स्थल पर पहुंच गई है।
Update: अधिक जानकारी ANI द्वारा आज 20 मार्च 2024
#WATCH | Bihar: Train operations were disrupted at Bagaha station of Samastipur division last night due to the derailment of two wagons of a goods train. Operation is underway to clear the tracks and resume the movement of trains. pic.twitter.com/IycUqu80V9
— ANI (@ANI) March 20, 2024