दिल्ली:
दिल्ली में कार चोरी होना बड़ी बात नहीं है पर कार चोरी का मामला जब हाईप्रोफाइल हो तो लाजमी है कि सबकी नजर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाती है। आपको बता दे की कुछ समय पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी की कार सर्विस सेंटर से चोरी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फॉर्च्यूनर कार को वाराणसी से जप्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार कार को नागालैंड भेजने की तैयारी की जा रही थी।
पिछले महीने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्म पत्नी की फॉर्च्यूनर एसयूवी कार चोरी हो गई थी। जो पुलिस ने बनारस से बरामद कर ली है। यह फॉर्च्यूनर एसयूवी कार बीते 19 मार्च को दिल्ली के एक कार सर्विस सेंटर से जो कि गोविंदपुरी इलाके से चोरी की गई थी। कार ड्राइवर की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना समय गवाए एफआईआर दर्ज करते ही कार की खोज बीन के लिए पुलिस की एक टीम को इस पर लगा दिया था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाहिद और शिवांग त्रिपाठी निवासी बड़कल को इस फॉर्च्यूनर एसयूवी कार की चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। कार चोर एक कार में सवार होकर फॉर्च्यूनर कार को चोरी करने आए थे। इन दोनों ने फॉर्च्यूनर चोरी करने के बाद, बडकल ले जाकर फॉर्च्यूनर कार की नंबर प्लेट बदली जिसके बाद ये उत्तर प्रदेश के अलीगढ़,लखीमपुर खीरी,बरेली ,सीतापुर ,लखनऊ होते हुए बनारस जा पहुंचे। आरोपी फॉर्च्यूनर कार को नागालैंड ले जाने की फिराक में थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने फॉर्च्यूनर इसलिए चुराई कि इसकी डिमांड आई थी और डिमांड पर ही चुराया गया था।
वहीं दिल्ली पुलिस, गिफ्तार चोरों के पिछले इतिहास पर भी अपनी पूछताछ कर रही है कि कब और कहा से इनके द्वारा कितनी और कार चौरी की गई है।