कर्नाटक / बेंगलुरु :
बीते रविवार को ‘अज़ान’ के समय मुस्लिम युवकों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच हुए विवाद के बाद आज सुबह बेंगलुरु में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
An argument broke out between Muslim youth and a shopkeeper at the time of 'Azaan' last evening near Siddanna Layout in Bengaluru when the shopkeeper played the song loudly. Some Muslim youth questioned him and an argument broke out, after which he beat up the shopkeeper.#psvtwe pic.twitter.com/bW0dZkRlNj
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) March 18, 2024
आपको बता दें कि 17 मार्च रविवार शाम को सिद्दन्ना लेआउट के पास एक दुकानदार ने हनुमानचालीसा पाठ चलाया हुआ था। जिसे लेकर कुछ मुस्लिम युवकों ने “अज़ान” का हवाला देकर दुकानदार से भक्तिमय भजन बंद करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार पर लोगों ने एक समुदाय को बढ़ावा देने को लेकर निदनीय पोस्ट किए और दुकानदार के साथ हुई मारपीट को लेकर कर्नाटक पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई ।
आज बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट क्षेत्र में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने झुलस निकल कर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है।
#WATCH | Karnataka: People protested in Bengaluru this morning following an altercation between a group of people and a shopkeeper during 'Azaan' time on Sunday.
The altercation occurred on 17th March when a shopkeeper played devotional songs near Siddanna Layout. pic.twitter.com/qtdjQwOmbf
— ANI (@ANI) March 19, 2024