आज, 20 अक्टूबर 2024 को करवाचौथ का त्यौहार देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। करवाचौथ का त्यौहार हिंदू परंपरा में विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए रखा जाने वाला व्रत है। इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर और अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं।
देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में करवाचौथ के अवसर पर भजन कीर्तन किया और करवा चौथ की रस्में निभाई। साथ ही महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। रात्री को चांद को देख अपने पतिप्रमेश्वर की पूजा कर अपना व्रत तोड़ा।
करवाचौथ का विशेष महत्व उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में है। इस त्यौहार पर महिलाएं सज-धजकर, सोलह श्रृंगार करके पूजा करती हैं और अपने पति के लिए प्रार्थना करती हैं।