उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स के दौरान एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई, जब पश्चिम बंगाल की बीना शाह ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीता और उनकी बेटी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
देहरादून के महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित लॉन बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के उत्कृष्ट ने जहाँ अंडर-25 पुरुष वर्ग में गोल्ड जीत कर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की।वहीं पश्चिम बंगाल की माँ-बेटी की जोड़ी ने लॉन बॉल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।
बीना शाह ने अपनी उपलब्धि पर कहा, “कई सालों की कड़ी मेहनत और असंख्य प्रयासों के बाद आज मुझे आखिरकार गोल्ड मिला है। एक समय ऐसा भी आया जब मैं रिटायर होने के बारे में सोचने लगी थी, लेकिन मेरा दिल बिना गोल्ड लिए हार मानने को तैयार नहीं था। आज मैं बेहद खुश हूं।”
बीना जी की बेटी, जो अपनी माँ से प्रेरित होकर इस खेल में उतरी थी, ने अपनी पहली ही प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर परिवार और खेल जगत का मान बढ़ाया।
यह कहानी केवल खेल की जीत नहीं है, बल्कि महिलाओं की सशक्तिकरण की सच्ची मिसाल है, जो यह दिखाती है कि निरंतर प्रयास और संघर्ष से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।