एम्स ऋषिकेश में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों का अनूठा योगदान, पाइप बैंड परेड से कार्यक्रम में बिखेरी देशभक्ति की छटा
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर एम्स में कार्यरत पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों ने अपने स्वयं के प्रयासों से आकर्षक पाइप बैंड परेड का आयोजन किया, जिसने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में एम्स की निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान वरिष्ठ डॉक्टर, पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मी, अन्य अधिकारी और एम्स के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान और बैंड की देशभक्ति धुनों ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
भूतपूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों ने न केवल उच्च स्तर की सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने में अपनी पेशेवर क्षमता का परिचय दिया, बल्कि संस्थान की गरिमा और सौंदर्य में भी अपना विशेष योगदान दिया। बैंड के तालमेल और अनुशासन ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एम्स प्रशासन ने पूर्व सैनिक सुरक्षा कर्मियों के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास संस्थान के गौरव को बढ़ाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।