देहरादून:
आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड स्थित ग्राम पंचूर के पुस्तैनी आवास पर ‘कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग’ उत्तराखंड शासन द्वारा संपादित पुस्तिकाएं मेरी योजना(राज्य सरकार)- भाग 1 एवं 2 सप्रेम भेंट की गयी। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने भी उत्तराखंड सरकार के इस सराहनीय एवं अभिनव प्रयास के लिये प्रशंसा व्यक्त की।
“मेरी योजना “ पुस्तक में उत्तराखंड राज्य में संचालित राज्य एवं केंद्र पोषित, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओ का ना केवल लाभ सहित विवरण अपितु पात्रता एवँ लाभ लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का उल्लेख सरल भाषा में किया गया है; ताकि राज्य का हर नागरिक इसे पढ़कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके ।