“शी फॉर स्टेम-सेल”, विज्ञान में महिलाओं की भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित (विज्ञान) के क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए “शी फॉर स्टेम-सेल” की स्थापना की है। यह सेल परिषद के मुख्यालय में महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया।

यह नया “शी फॉर स्टेम-सेल” विज्ञानशाला अंतरराष्ट्रीय और यूकोस्ट के संयुक्त उपक्रम शी फॉर स्टेम का संचालन केंद्र होगा। प्रो. पंत ने कहा कि यह सेल न केवल गतिविधियों को सुव्यवस्थित करेगा बल्कि उत्तराखंड की युवा छात्राओं के लिए अवसरों को और विस्तृत बनाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बेटियों की प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन और परामर्श मिले, ताकि वे भविष्य की वैज्ञानिक और नवाचार करने वाली नेता बन सकें।”

शी फॉर स्टेम कार्यक्रम छात्राओं को महिला वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से जोड़कर कैरियर मार्गदर्शन, शोध के अवसर और एक सहायक समुदाय उपलब्ध कराता है। नवीनतम समूह में राज्यभर के 30 से अधिक महाविद्यालयों की 800 से अधिक छात्राओं ने नामांकन किया है।

इस अवसर पर टेक्नोहब प्रा. लि. से डॉ. रीमा पंत तथा विज्ञानशाला अंतरराष्ट्रीय से डॉ. विजय वेणुगोपालन, भुवन जोशी और रीता सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को उत्तराखंड की छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायी और ऐतिहासिक कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *