उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत उत्तराखंड की लोकसभा हरिद्वार सीट से अपने ने पुत्र व कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के लिए पुरजोर कोशिश करते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने 15 अप्रैल को अपने बेटे और हरिद्वार से पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के लिए प्रचार किया। इस बीच वीडियो में नजर आया कि एक समोसे तलने वाले कारीगर ने उनके हाथ से फूलों की माला पहनने से इनकार कर दिया। जिसके बाद हरीश रावत समोसे तलते नजर तो कभी लोगों का अभिवादन करते।
इस चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने ज्वालापुर में एक चाट की दुकान पर ‘टिक्की’ बनाई और वहां मौजूद लोगों को टिक्की खिलाते भी नजर आए और लोगों से बातचीत की।
वीडियो ANI
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Former Uttarakhand CM and senior Congress leader Harish Rawat campaigned for his son and party candidate from Haridwar, Virendra Rawat on 15th April.
During the campaigning, he made 'Tikki' at a chaat shop in Jwalapur and interacted with the… pic.twitter.com/IyoeAZ4dFz
— ANI (@ANI) April 16, 2024