हरिद्वार/ रुड़की
गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड से बड़ी खबर ये हैं कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड से संबद्ध मदरसों के लिए मार्च में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से भगवान श्री राम की कहानी को नए पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित पिरान कलियर दरगाह में एक बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि हम चाहते हैं, उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ रहे बच्चे औरंगज़ेब जैसे नहीं प्रभु श्री राम जैसे बनें।
The story of #LordRam will be made a part of the new curriculum for madrassas affiliated with Uttarakhand Waqf Board from the new session starting in March : Waqf Board of Uttarakhand Chairman, Shadab Shams.#RepublicDay2024 #السعودية_تايلاند #SinnerDjokovic #bigfoot #23point5 pic.twitter.com/U50PhuEfO5
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) January 26, 2024