थराली :
जनपद चमोली की थराली विधानसभा में “मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी” कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ विधायक भोपाल राम टम्टा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 02 जनवरी से 05 जनवरी तक राजकीय इंटर कॉलेज, नारायणबगर में किया जा रहा है।
यह खेल प्रतियोगिता युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस अंडर-14 बालक वर्ग के खेल मुकाबले संपन्न हुए, जिसमें थराली विधानसभा के चारों विकासखण्ड — नन्दानगर, थराली, देवाल एवं नारायणबगर — की कुल 13 न्याय पंचायतों से लगभग 542 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी नारायणबगर एवं थराली, पूर्व प्रमुख नारायणबगर, तथा चारों विकासखण्डों के ब्लॉक गेम्स कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में युवा कल्याण अधिकारी नन्दानगर श्री आदर्श पंत, युवा कल्याण अधिकारी थराली सुबोध कुमार एवं युवा कल्याण अधिकारी नारायणबगर ऋषिकांत ने आयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विधायक भोपाल राम टम्टा ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरणादायी संबोधन दिया और युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, शारीरिक स्वास्थ्य एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं।
