महाराष्ट्र / मुंबई :
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवी मुंबई के नेरुल स्थित मैदान में ‘मुंबई कौथिग-15’ में शामिल हुए । मुंबई कौथिक 15 के आयोजन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए उनका बड़ा बयान सामने आया है।
समान नागरिक संहिता (Uniform civil code) पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है, “प्रारूप समिति ने मसौदा तैयार कर लिया है. जल्द ही हम इसे लागू करेंगे।
#WATCH | Maharashtra: On Uniform Civil Code, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Draft has been prepared by the draft committee. Soon we will implement this…" pic.twitter.com/tvCgTokuAk
— ANI (@ANI) January 24, 2024