देहरादून :
उत्तराखण्ड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (UCOST) के महानिदेशक प्रो. डॉ. दुर्गेश पंत एवं पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था (RSETI)के निदेशक श्री ओ. पी. पंवार ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में आगामी नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में ग्रामीण युवाओं व महिला उद्यमियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित कौशल विकास से जोड़ने के उद्देश्य पर सहमति बनी। प्रस्तावित प्रशिक्षण में विभिन्न कोर्स को सम्मिलित किया गया है जैसे कि- Organic farming, nursery development, computer accounting, CCTV इंस्टॉलेशन] मोटर मैकेनिक] UPS एवं बैटरी मेंटेनेंस जैसे विषयों को शामिल करने पर विचार किया गया। यूकॉस्ट और पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का समय, पाठ्यक्रम और प्रतिभागियों की संख्या तय करने के लिए एक कार्य-योजना तैयार करने का निर्णय लिया। यह पहल प्रदेश में रोजगार सृजन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के निदेशक ओ0पी पंवार ने बताया कि अब संस्थान की ओर से युवाओं के कौशल विकास और उद्यमी क्षेत्र में युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु चलाये जा रहे विज्ञान एवं तकनीकी कार्यक्रम को उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के माध्यम से युवाओं को कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहन हेतु एक नई रूपरेखा तैयार की जायेगी।
यूकास्ट के महोनिदेशक प्रो0 दुर्गेंश पंत ने बताया कि RSETI द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से युवाओं को तकनीकी रूप से समग्र बनाया जाना तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को वैज्ञानिक व तकनीकी रूप से आगे लाने का प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है तथा यूकास्ट इस कार्यक्रम में हर तरह से सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि यदि युवाओं एवं उद्यमीओं के द्वारा विकसित की गई तकनीकी को पेटेंट भी कराने की जरूरत होती है] तो वह यूकास्ट के किसी भी पेटेंट सेंटर में जाकर अपना पेंटट फाइल करा सकते हैं तथा उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी युवाओं के वैज्ञानिक व तकनीकी विज्ञान में उनकी प्रतिभाओं को एक मंच के माध्यम से आगे लाने लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगी।