देहरादून:
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लेखक गांव में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.। पहाड़ी पैडलर्स के १०० सदस्यीय साइक्लिंग दल ने महाराणा प्रताप चौक रायपुर से लेखक गांव तक “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली । लेखक गांव में साइकलिंग दल के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया
डॉ० लोकेश ओहरी के नेतृत्व में ऋषिकेश फोटोग्राफी क्लब द्वारा लेखक गांव एवं थानों क्षेत्र में हेरिटेज फोटो वॉक की । लेखक गांव में स्पर्श हिमालियाय विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्र – छात्राओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया
” विरासक से विकसित भारत ” तथा “समृद्ध विरासत – समृद्ध भारत ” विषय का आयोजन व्याख्यान माला में विरासत उत्सव के मुख्य आयोजक डॉ० लोकेश ओहरी बतौर मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने पर्यावरण, मृदा संरक्षण तथा जल संरक्षण के सहेजने की अपील की , उन्होंने कहां कि भारत युवाओं का देश है और युवा ही देश में जागरूकता के माध्यम से समाज को इन कार्यों के लिए प्रेरित कर सकते है , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ० सविता मोहन ने लेखक गांव की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने लेखक गांव की नालंदा पुस्तकालय में १० लाख पुस्तकों के संकलन के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि आज हम गूगल और तामम तरह के इंटरनेट पर अपेक्षित है इसलिए पुस्तकों के अध्ययन का आयाम बना रहे इसके लिए पुस्तकालयों के संरक्षण अति आवश्यक है । इस अवसर पर लेखक गांव के नालंदा पुस्तकालय शोध एवं अनुसंधान केंद्र के पुस्तकालय विभाग द्वारा प्रकाशित “स्वामी विवेकानंद पर्यटन पथ ” (उत्तराखण्ड) पुस्तक का विमोचन किया गया , कार्यक्रम में पहाड़ी पैडलर्स के संस्थापक गजेंद्र रमोला , हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के प्रमुख डॉ० सर्वेश उनियाल , स्पर्श हिमालियाय विश्वविद्यालय के कुलपति काशीनाथ जेना, सचिव बालकृष्ण चमोली, डॉ० अंजना विलियम्स, बेचैन कंडियाल , विश्व धीमान , कमलजीत धीमान , हिमानी गुरुंग, राजकुमार तिवारी , डॉ० इंदु नवानी सहित सैकड़ों छात्र – छात्राओं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।