पंजाब/ चंडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण कथित तौर पर विपक्ष द्वारा रोके जाने के बाद, पंजाब के सीएम भगवंत मान और कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई। इस मुद्दे पर भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामा करना नैतिकता की हत्या है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को सम्मान देना चाहिए और उनके भाषण का सम्मान करना चाहिए। वह इसे विपक्ष की ‘सरकार गिराने की कोशिश’ के रूप में भी देख रहे हैं।सीएम मान का कहना है कि राज्यपाल का भाषण कथित तौर पर विपक्ष द्वारा रोकना लोकतंत्र के हत्या करने जैसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और अखिल भारतीय आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के बारे में कांग्रेसी नेताओं के बयान दुराचार की तरह है। इसके बाद उन्होंने सीएम भगवंत मान को सांत्वना दी और कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के लिए उसका समर्थन करते हैं।
#WATCH | Chandigarh: Amid the heated argument between Punjab CM Bhagwant Mann and Congress MLA and LoP Partap Singh Bajwa in the state assembly, CM Bhagwant Mann says, "Who does Rahul Gandhi and Sonia Gandhi sit with? With me. Have you ever sat with them? On one hand, you are… pic.twitter.com/xilZG9L5qM
— ANI (@ANI) March 4, 2024
पंजाब विधानसभा में आज हुई तीखी बहस पर कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा कहते हैं, “…सीएम ने कहा कि कांग्रेस सुनना नहीं जानती इसलिए विधानसभा के दरवाजे अंदर से बंद कर लेने चाहिए…” क्या हम मजदूर हैं?इतना कमजोर स्पीकर हमने नहीं देखा…सीएम ने सबके लिए किया अनुचित शब्दों का प्रयोग…
#WATCH | Chandigarh: On the heated argument in the Punjab assembly earlier today, Congress MLA and LoP Partap Singh Bajwa says, "… The CM said that the Congress does not know how to listen hence the doors of the Assembly should be locked from inside… Are we labourers? We have… pic.twitter.com/U4N006aK7O
— ANI (@ANI) March 4, 2024