भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड निर्धारित समय पर ही होगी। बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे। इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे। इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे। शनिवार को होने वाली पीओपी को लेकर गुरुवार को जेंटललैन कैडेटों ने रिहर्सल की।
आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि पीओपी का कार्यक्रम सादगी से होगा। दरअसल, बीते बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पीओपी के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव के आसार थे।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
319 भारतीय कैडेट्स और 68 मित्र राष्ट्र के कैडेट्स होंगे कल पास आउट।
आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति का देहरादून पहुचने का कार्यक्रम।