उत्तरकाशी के पुरोला में बीते दिनों , एक नाबालिक हिन्दू लड़की के भगाने का मामला सामने आया और तब से क्षेत्र में गरमा गर्मी का माहौल है। यह मामला लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है।
15 जून को महापंचायत की घोषणा के बाद , पुलिस का रुख इसपर सख्त है। पुलिस के कड़े रुख के चलते , ग्राम प्रधान के संगठन तो पीछे हठ गए हैं। पर हिंदुवादी संगठन, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करने के लिए डटे हैं। माहौल की गरमा गर्मी को देखते हुए, पुरोला नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन ने आज 14 जून से लेकर 19 जून तक लागू की धारा 144 लागू कर दी है।
बाहरी जिलों से महापंचायत के लिए जाने वाले लोगों को रोकने के लिए उत्तरकाशी के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। 144 की धरा का किसी भी प्रकार का उलंघन रोकने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स के साथ पीएसी भी भेजी गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने साफ़ किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उलंघन करता पाया गया , उसके खिलाफ सख्त कारवाही कि जायेगी।