देहरादून:
शहरी विकास मंत्री के साथ जर्मनी के दौर पर गए अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा है कि ये अफसरों का जर्मनी दौरा नियमानुसार है। जीआईजेड नाम का कंपनी जर्मन सरकार की एक एजेंसी है। ये उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्बार में कई प्रोजेक्ट्स में फंडिग भी कर रही है।
एसीएस ने एक वाहट्एप संदेश में कहा है कि जर्मनी का दौरा पूरी तरह से सही है। इसके लिए विदेश मंत्रालय के अनुमति ली गई है। राज्य सरकार ने भी मंजूरी दी है। उनका कहना है कि जर्मनी की ये एजेसी एडीबी और विश्व बैंक से भी फंडिंग लेकर काम कर रही है। इस मामले में अधिकारी आचार संहिता का भी कहीं ही उल्लघंन नहीं हुआ है।
अहम बात ये भी है कि इस दौरे में पत्नी को साथ लेकर गए काबीना मंत्री ने खबर पर न कोई रिएक्शन दिया और न ही जवाब देना। ये इस बात को दर्शाता है कि वो अपनी इस बात पर आमादा है कि कि जो किया सही किया कौन क्या कर लेगा।