ओडिशा / बालासोर
ओडिशा के बालासोर जिले के बालेश्वर में बीते शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ । इस हादसे में अब तक 120 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 350 से ज्यादा यात्री घायल बताये जा रहे हैं। सभी हादसे का शिकार हुए यात्रियों की मदद के लिए मौके पर राहत बचाव कार्य तूफानी गति से चलाए जा रहे हैं। कोरोमंडल-एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के और एक मालगाड़ी के टकराने से ये हादसा हुआ है।
#WATCH | …"We have recovered more than 120 bodies, death figure might go up…": Sudhanshu Sarangi, DG, Odisha Fire Services on horrific train accident in Odisha's Balasore pic.twitter.com/SLtfz0kR6Q
— ANI (@ANI) June 2, 2023
हादसे का कारण रेलवे के अधिकारी ने ये बताया है
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार “हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे ओडिशा के बालासोर के पास बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए जो दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए जिस कारण शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे भी पलट गए। फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से नीचे उतरने के पश्चात एक वही खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। रेलवे अधिकारी ने बताया की हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर शाम 7 बजे के करीब ये बड़ा हादसा हुआ ।