शिमला :
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है, ”वह (जयराम ठाकुर) विधायक फंड से जुड़ी फाइल ढूंढने में लगे हैं। बेहतर होता कि वह आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश को विशेष राहत पैकेज देने का काम करते, अब कब हमें 10,000 करोड़ रुपये का क्लेम मिलने वाला है, जो दिसंबर में दिया जाना था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विशेष राहत पैकेज रोकने के लिए काम कर रहे हैं । हमारी सरकार उस फंड का उपयोग नहीं करने जा रही है, इसका उपयोग आपदा प्रभावितों के लाभ के लिए किया जाएगा। अगर सरकार ने विधायक निधि बंद कर दी है तो उन्हें (जयराम ठाकुर) इससे संबंधित पत्र भेजना चाहिए।
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "He (Jairam Thakur) is working to find the file regarding MLA fund. It would have been better if he had worked to provide a special relief package to Himachal Pradesh during the disaster… Now when we are about to… pic.twitter.com/CMlZdFqZFd
— ANI (@ANI) January 27, 2024