मसूरी :
एक बड़ी दुःखद खबर मसूरी के झड़ी पानी से जहा पर एक कार अनियंत्रित होकर नीचे की सड़क पर जा गिरी । जिसमे देहरादून में पढ़ रहे छह छात्र सवार थे। इस हादसे में पांच छात्रों की मौके पर की मृत्यु हो गई है जबकि एक छात्रा को देहरादून से मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी वाली सड़क पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर नीचे की सड़क में गिर गई जिसमें सवार छह छात्र सवार थे इनमें से चार लड़कों व एक लड़की की मौके पर मौत हो गई और एक छत गंभीर रुप से घायल हो गई है घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी दो वयुवतियों को खाई से रेस्क्यू करके उनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया । जबकि चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिनको भी खाई से निकलकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। मसूरी पुलिस द्वारा 6 की पहचान करने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूना खाने के पास कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।