राष्ट्रीय विज्ञान क्विज 2025 में इशिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Slider उत्तराखंड

देहरादून : 

यूकॉस्ट एवं डीएनए लैब्स क्रिस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान क्विज 2025 का आयोजन । आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट एवं डीएनए लैब्स क्रिस के संयुक्त तत्वाधान में यूकॉस्ट के विमर्श सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान क्विज 2025 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंकिता सिंह (डिप्टी डायरेक्टर एवं क्वालिटी मैनेजर, NABL) द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। इस अवसर पर यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉo राजेंद्र सिंह राणा द्वारा बताया गया की यूकॉस्ट द्वारा महानिदेशक प्रोo दुर्गेश पंत के निर्देशन में राज्य के समस्त जनपदों में विशेष कर सीमांत जनपदों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । डीएनए लैब्स सीआरआईएस के प्रबंध निदेशक एवं वैज्ञानिक डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कार्यक्रम का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत कर छात्र-प्रतिभागियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित करना और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना था।
जिसने देशभर के छात्र-प्रतिभागियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को जगाया।
इस विज्ञान क्विज़ में देशभर के 15 विश्वविद्यालयों से 80 से अधिक स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल पाँच रोचक राउंड आयोजित किए गए —
• राउंड 1 – Mark Your Fate (MCQ राउंड): सामान्य ज्ञान, बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, फार्मा, बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब तकनीक, नर्सिंग, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, फिजियोथेरेपी और रेडियोलॉजी से प्रश्न।
• राउंड 2 – Atomic Gestures: फार्मा, बायोटेक्नोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी एवं इंस्ट्रूमेंटेशन से संबंधित प्रश्न।
• राउंड 3 – Fastest Finger First (बज़र राउंड): 50 प्रश्नों का त्वरित राउंड, जिसमें सिनेमा-आधारित वैज्ञानिक घटनाओं पर भी प्रश्न शामिल थे।
• राउंड 4 – Rapid Fire (Do or Die): व्यक्तिगत खेल पर आधारित त्वरित प्रश्नोत्तरी।
• राउंड 5 – If You Know, You Know (फाइनल शोडाउन): उत्तर के साथ उसका कारण बताने वाला निर्णायक राउंड।

आयोजन के सफल संचालन में आयोजकों की टीम का विशेष योगदान रहा । डॉ. अंकिता सिंह, प्रोहित जुमनानी, रितिक डोगरा और दर्शान अम्बिगा ने विभिन्न राउंड्स का उत्कृष्ट संचालन किया। प्रतिभागियों ने गहरी वैज्ञानिक समझ, त्वरित निर्णय क्षमता व टीम भावना का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर निर्णायक मंडल ने अंतिम स्कोर के अनुसार विजेताओं की घोषणा की । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: इशिता, मणिपाल विश्वविद्यालय, द्वितीय स्थान: बीना, एसबीएस विश्वविद्यालय, तृतीय स्थान: प्रियांशु, सीआईएमएस कॉलेज द्वारा अर्जित किया गया ।

समापन सत्र में विपिन नौटियाल (सेक्शन इंचार्ज, पैथोलॉजी) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक तथा ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभाओं को परखने बल्कि विज्ञान एवं अनुसंधान के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *