पुणे:
महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एवं एनसीपी नेता अजित पवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार पुणे जिले के बारामती में उनका एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कि विमान में कुल 4 से 5 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब पायलट विमान को लैंडिंग कराने का प्रयास कर रहा था। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया हैं।
हादसे में घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल प्रशासन और संबंधित एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
