नई दिल्ली :
नई दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। जिसके बाद घर वालो को पता लगते ही उनके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के अनुसार एक बच्चा खेते हुए जल बोर्ड के अंदर खुले बोरवेल में जा गिरा । जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना देने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे को निकालने का कार्य जोरो पर किया जा रहा है।
एनडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह के साथ एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच और बच्चे को निकालने के हर तरह से प्रयास करें जा रहे हैं। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके समानांतर एक नया बोरवेल खोदा जा रहा है। बचाव अभियान शुरू हो गया है जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम रात से ही जुट गई है।
वही बच्चे के परिजनों सदमे में है ।
#WATCH | Delhi: Visuals from the site where a child fell into a 40-foot-deep borewell inside the Delhi Jal Board plant near Keshopur Mandi. pic.twitter.com/f1LUrEi3ti
— ANI (@ANI) March 10, 2024