देहरादून:
देहरादून स्थित वैली ऑफ़ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट्स फेस्टिवल का वर्ष 2025 में 9वां संस्करण अपने आगमन के साथ ही साहित्यिक जगत में उत्साह की नई लहर लेकर आया है। इस वर्ष ‘VoW बुक अवार्ड्स 2025’ के लिए 50 से अधिक प्रकाशनों से अति व्यापक परिधि में लगभग 500 पुस्तकें नामांकन के लिए प्रस्तुत हुई हैं।
इस वर्ष नामांकन फॉर्म, दिसंबर 2024 के मध्यमाह में ही वैली ऑफ़ वर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया गया था। हिंदी एवं अंग्रेजी में कथा, कथेतर साहित्य, भारतीय भाषाओं से अनुवाद, युवा वयस्कों तथा बाल साहित्य –आठ श्रेणियों में पुरस्कार के लिए पुस्तकें नामित हुई हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित थी।
प्रकाशकों, लेखकों एवं पाठकों की इस वृहद सहभागिता के पश्चात्, VoW सचिवालय में सैकड़ों नामित पुस्तकें प्राप्त हुई। आने वाले सप्ताहों में सभी नामित पुस्तकों के गहन अवलोकन के पश्चात प्रत्येक श्रेणी में दस- दस पुस्तकों की लॉंगलिस्ट को प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
तत्पश्चात जूरी द्वारा लॉंगलिस्ट पुस्तकों के विस्तृत अध्ययन एवं सूक्ष्म समीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद VoW बुक अवार्ड्स 2025 की शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी।
फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ संजीव चोपड़ा ने कहा, “ मैं VoW बुक अवार्ड्स के प्रति उत्साही प्रतिक्रिया से अभिभूत हूँ। बड़ी संख्या में नामित पुस्तकें उन धारणाओं के लिए उत्कृष्ट उत्तर हैं, जो मानती हैं कि सोशल मीडिया के आगमन से अब किताबें लिखी-पढ़ी नहीं जा रही और साथ ही प्रकाशित भी नहीं हो रही हैं। सभी श्रेणियों में नामित होने वाली किताबों की विविधता एवं उनकी सामग्री के उत्कृष्ट स्तर से हम प्रसन्न हैं। सचिवालय एवं जूरी के लिए सबसे बेहतर पुस्तकों का चयन कर लॉंगलिस्ट, शॉर्टलिस्ट एवं अंततः विजेताओं का चयन करना वाकई बहुत कठिन होगा।”
लॉंगलिस्ट एवं शॉर्टलिस्ट जारी होने के बाद अंततः, सभी श्रेणियों के अंतिम विजेताओं की घोषणा के संबंध में जानकारी वैली ऑफ़ वर्ड्स की वेबसाईट पर साझा की जाएगी। 25-26 अक्टूबर 2025 को देहरादून में आयोजित होने वाले मुख्य महोत्सव के दौरान सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।