दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉoके.के रत्तू को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Slider उत्तराखंड

नई दिल्ली: 

मीडिया जगत के चर्चित व्यक्ति प्रोफेसर डॉ के के रत्तू को शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एशोसिएशन का संरक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ रत्तू उत्तराखंड देहरादून दूरदर्शन के निदेशक पद नियुक्त रहे है। जिसके बाद वे दूरदर्शन से सेवानिवृत्त होने के बाद डीएवी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष और डीन भी रहे।

कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत की मुक्ति के लिए देश भर में आंदोलन चला रहे शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एशोसिएशन की केंद्रीय कोर कमेटी ने डॉ कृष्ण कुमार रत्तू के कार्यों और कैलाश मानसरोवर के प्रति उनकी श्रद्धा को देखते हुए यह दायित्व सौंपा है।

केंद्रीय संयोजक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन तिब्बत की आज़ादी और कैलाश मानसरोवर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने की लड़ाई लड़ रहा है,अब इसमें मीडिया से जुड़े बधुओं की सक्रिय भागीदारी से अभियान को और अधिक ऊर्जा मिलेगी। केंद्रीय पदाधिकारियों के परामर्श एवं कोर कमेटी के निर्णय पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक कार्यक्रमों में लंबे समय से डॉ रत्तू की सक्रिय सहभागिता को देखते हुए उन्हें यह अहम दायित्व प्रदान किया गया है।

केंद्रीय संयोजक श्री मानवेन्द्र सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि डॉ रत्तू के मार्गदर्शन में देशभर में संगठन के कार्य को गति मिलेगी।

इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक डॉ वाचस्पति कुलवन्त, प्रो ओम प्रकाश सिंह, एन के सूद, धर्म चंद्र पोद्दार, अरविन्द केसरी, विजयमान, मनोज गहतोड़ी, प्रो विजय कॉल, प्रो नन्दा शेखावत, दिनेश भाटी, कर्नल पूरन सिंह, डा अविनाश, विकास कुमार, मौसमी दास, प्रवीण शर्मा, अथर्व पाण्डेय सहित अनेक पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *