ED की बड़ी कार्यवाही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के ठिकानों पर छापेमारी

Slider उत्तराखंड

ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई बार लैंड स्कैम पर समन जारी किए पर हेंमत सोरेन ने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ED को नजर अंदाज कर दिया। जिसके बाद अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लैंड स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हर तरफ से घिरते नज़र आ रहे हैं। ED की टीम ने सोमवार को सीएम सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर बीते सोमवार सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू कर दी जो देर रात तक चली। ED की इस छापे मारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो नहीं मिले पर ED की टीम उनके दिल्ली आवास से निकलते समय उनकी BMW कार जिसका नंबर हरियाणा का बताया जा रहा है।

सतर्कता बरतते हुए ED ने सीएम हेमंत सोरेन को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी करवा दिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष गठबंधन के विधायकों को अपने बैग और सामान के साथ रांची में एक जगह इकट्ठा होने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं।

वही अब ANI  के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है । जिसमे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखा पत्र ।

पत्र में लिखा है, “आप अच्छी तरह से जानते हैं कि विधान सभा का बजट सत्र 2 और 29 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा और अधोहस्ताक्षरी अन्य पूर्व निर्धारित आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा उसी की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। इन परिस्थितियों में 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले अधोहस्ताक्षरी का एक और बयान दर्ज करने का आपका आग्रह दुर्भावनापूर्ण है और राज्य सरकार के कामकाज को बाधित करने और लोगों के एक निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के आपके राजनीतिक एजेंडे को उजागर करता है। अधोहस्ताक्षरी की आशंकाएं आपके कार्य दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित हैं, यह प्रमाणित हो गया है। अधोहस्ताक्षरी को सम्मन जारी करना पूरी तरह से कष्टप्रद है और क़ानून द्वारा दी गई शक्तियों के रंगीन अभ्यास में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *