रुद्रप्रयाग केदारनाथ
केदारनाथ यात्रा के बढ़ाओ गौरीकुंड में रात से हो रही बारिश के चलते सुबह भूस्खलन की चपेट में दो दुकाने मंदाकिनी नदी में समा गई साथ ही 10 से 15 लोगों के लापता होने की भी खबर सामने आ रही है।
केदारनाथ यात्रा के गौरीकुंड पड़ाव में रात से हो रही बारिश के चलते आज सुबह भूस्खलन की चपेट में आई दो दुकाने मंदाकिनी नदी में समा गई साथ ही 10 से 15 लोगों के लापता होने की भी खबर सामने आ रही है। @pushkardhami #Uttarakhand#Kedarnath #hamtwe #BBNaijaAllStar #NewJ #Fights pic.twitter.com/uLOsqhNIMF
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) August 4, 2023
केदारनाथ यात्रा में बरसात के मौसम में भी काफी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वही बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन होने से कई बार यात्रा अवरुद्ध भी हो चुका है। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कई जगह रुका भी गया साथ ही यात्रियों को बरसात के मौसम में यात्रा ना करने की भी सलाह दी जा रही है, परंतु बाबा के दर्शन करने अभी भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है।
जानकारों के मुताबिक बीते गुरुवार की रात से ही हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड भूस्खलन हुआ है गौरीकुंड में दो दुकानों में विश्राम कर रहे 10 से 15 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं जिसकी चपेट में आने से मंदाकिनी नदी में जा गिरे जो अभी लापता बताये जा रहे है। जिनकी तलाश में एसडीआरएफ ( SDRF) व स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।