बरसात के मौसम में उत्तराखंड के नदियां व गधेरे उफान पर हैं। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें उफनती नदी में वाहन चालक की गलती से यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है । ऐसा ही एक और नजारा आज उत्तराखंड के रामनगर में देखने को मिला यहां धनगढ़ी में बरसाती नदी उफान पर बह रही थी । तभी एक के बाद एक बस चालक यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर उफनती नदी पार कर रहे थे। तभी उन में से एक बस अनियंत्रित होकर उफनती नदी में पलट गई जिसे देख आसपास के ग्रामीण वह लोगों ने समय रहते यात्रियों को बस से बाहर निकाला ।
उत्तराखंड के रामनगर में धनगढ़ी में उफनती बरसाती नदी को पार करती बस पलट गई। समय रहते स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला । #Uttarakhand #heavyrain #เพ้อเจ้อ #ImranKhan #feypsv #Pride2023 #ChairmanPTI #MTVMIAW2023 pic.twitter.com/x2Z9WNdOkU
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) August 5, 2023