रूद्रप्रयागः
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच चोपता-ऊखीमठ-कुंड मोटर मार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया है। जिससे संसारी के पास पूरी सड़क देखते ही देखते भूस्खलन से ढह गई । सड़क के ढह न के कारण इस सड़क से बद्रीनाथ धाम से चमोली गोपेश्वर होते हुए केदारनाथ धाम की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। जिस कारण यात्रियों को बद्रीनाथ से चमोली से रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी आना होगा। सड़क में हुए भूस्खलन का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं अब स्थानीय शासन ने रूट डायवर्ट कर यात्रियों को अन्य मार्गो से भेजा जा रहा है।
वही स्थानीय लोगो का कहना है कि केदारनाथ मार्ग, कुंड और ऊखीमठ के बीच सड़क में भूस्खलन के चलते बाधित हो गया है।अब कुण्ड से आगे ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग संसारी के समीप ध्वस्त हुआ है। जिस कारण से इस मार्ग पर आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को अब बद्रीनाथ के लिए रुद्रप्रयाग ,कर्णप्रयाग वाया चमोली मार्ग से भेजा जा रहा है।