लालकुआ:
आज सुबह बरेली से 8 बजे चल कर लालकुआं आ रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन कि चपेट में आई “गाय” इंजन के आगे फंसी “गाय” कि मौके पर ही मृत्यु । ट्रैन इंजन के पायलट की सूझबूझ से स3सेकड़ो यात्रियों की जान बची परन्तु गाय कई मीटर तक घिसटती चली गई जिससे गाय कि मृत्यु हो गई।
बरेली से लाल कुआं रही पैसेंजर ट्रेन के आगे अचानक गाय पटरी पर गई और कई दूर तक इंजन की चपेट में आकर दूर तक घिसटती हुई चली गई और बड़ा हादसा तो टल गया परन्तु गाय की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस एवं रेलवे कर्मीचारी ने घटनास्थल पर 20 से 25 मिनट खड़ी रही ट्रेन के इंजन के नीचे फसी मृत गाय को बड़ी मुश्किल से निकाला और उसके बाद ट्रैन को रवाना किया। गुरूद्वारे के पीछे खड्डी मोहल्ले के पास की है घटना”लोगों कि लगी भीड़”गाय निकलने के बाद रवाना हुई ट्रेन।
ख़बर माध्यम: मुकेश कुमार (लालकुंआ)