उत्तराखंड 2022 के चुनाव में भाजपा के “अबकी बार साठ” पार के नारे को लेकर जहां भाजपा ने उत्तराखंड में 70/47 सीटों पर चुनाव जीतकर अपने सत्ता वापसी करी । तो वहीं अब भाजपा के अंदर हुए भितरघात को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन सभी 23 हारी हुई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के साथ भाजपा की मंथन बैठक चली। इस बैठक में बी एल संतोष भाजपा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड भाजपा सहप्रभारी रेखा वर्मा व प्रदेश महासचिव अजय कुमार शामिल हुए।
आपको बता दे कि उत्तराखंड 2022 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों ने खुल कर चुनाव के दौरान भितरघात कोने के आरोप लागए थे यही कारण रहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भाजपा ने 23 सीटों पर हार के कारणों को जानने के लिए एक कमेटी गठित की थी। कमेटी द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट भाजपा संगठन को सौप दी गई थी । जिसके बाद आज सभी 23 हारे हुए भाजपा के प्रत्याशियों की मन की बात सुनी गई है।