सरहदों पर अपनी देश सेवा देने वाले देश के सैनिक जब सेवा निर्मित होकर घर लौटते हैं। तो कई खुशियां वह अपने अच्छे समय के लिए परिवार के साथ बिताने के ख्वाब लेकर इस उम्मीद में आते हैं की भारत सरकार द्वारा देश के सैनिकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं में से एक है सी एस डी कैंटीन जिसमें मिलने वाले समान व लिकर (शराब) की सुविधा उनको घर मे मिल सके। परन्तु चमोली जिले के एक वेटेरन कर्नल डी एस बर्तवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चमोली जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की भारतीय सेना के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टेग किया है।
बड़े दुःख के साथ लिख रहा हूँ कि हमारे जिले चमोली सीएसडी कैंटीनों के शराबलाइसेंस रिन्यू के लिए 53 दिनों से जिला मुख्यालय में लंबित हैं।जिलाधिकारी व आबकारी अधिकारी से विनम्र निवेदन के बावजूद लाइसेंस रिन्यू नहीं हुए और पूर्वसैनिक व वीरनारियाॅं असहाय महसूस कर रहे हैं@pushkardhami
— Col DS Bartwal (@col_ds) April 19, 2022
वही उत्तराखंड आबकारी विभाग की माने तो हर वर्ष शराब नीति के अनुसार revised rate के चलते अभी डिपो से लिकर की सप्लाई में विलंब हो रहा है। जिस करण वर्ष प्रदेश के पहाड़ो की सी एस डी कैंटीन में लिकर की सप्लाई में समस्या उत्पन्न हो रही है।