हल्द्वानी:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी में यशपाल आर्य से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान यशपाल आर्य के पुत्र संजय आर्य ने भी अपने नेता हरदा का स्वागत किया , वहीं दोनो नेताओं की मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। हरीश रावत के बार-बार कांग्रेस की सरकार बनने पर दलित मुख्यमंत्री बनाने के बयान ने पहले ही कांग्रेस के अंदर खलबली मचाई हुई है। अब 10 मार्च को मतगणना होनी है जिसके बाद साफ़ हो जाएगा कि किस की सरकार बननी हैं । परंतु सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस पूरे विश्वास में नज़र आ रही है जिसके चलते हरदा की यशपाल आर्य से ये मुलाकात राजनीतिक तौर पर एक बड़ी कवायद मानी जा रही है।
वही मीडिया से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। हरीश रावत ने का कहना है कि उत्तराखंड 2022 चुनाव में बीजेपी के विरोध में जिन अन्य पार्टीटिय ने मजबूती से चुनाव लड़ा है, उनको भी कांग्रेस की सरकार आने पर साथ लेकर चला जायेगा। लोकतांत्रिक ताकतें एक साथ मिलकर अच्छी सरकार चलाएं यही उनकी इच्छा है। वही हरीश रावत ने एक बाद फिर से पोस्टल बैलेट पर सवाल उठाए है, उन्होंने कहा की लालकुआं विधानसभा सीट पर अब तक पुलिस कर्मियों के पास पोस्टल बैलट नहीं पहुंचे हैं, पोस्टल बैलट नहीं पहुंचने से कई सारे सवाल भी खड़े हो रहे हैं, साथ ही सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलट को लेकर भी निर्वाचन विभाग स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है ऐसे में आशंका पैदा हो रही है कि कहीं पोस्टल बैलट में कोई गड़बड़ी ना हो जाये। वही यशपाल आर्य ने हरीश रावत से हुई मुलाकात पर कहा कि हरीश रावत हमारे बड़े हैं और यह मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार है, कांग्रेस प्रदेश में 48 सीटें जीतकर मजबूत सरकार बनाने जा रही है।