देहरादून:
देशभर में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली समेत कई प्रदेशों में एक बार फिर इसकी लहर लोगों में भय उत्पन्न करने लगी है। समाप्ति की ओर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार पुनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक नामी स्कूल को अपनी जद में लिया है। यहां स्कूल की एक चौथी क्लास की छात्रा कोरोना संकृमित पाई गई है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन दो दिन के लिए स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं सभी स्कूलों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी बताते हैं कि छात्रा 20 अप्रैल को संक्रमित पाई गई थी। संक्रमण की पुष्टि के बाद से ही छात्रा घर पर आइसोलेट है। लिहाजा, अन्य छात्रों को अब जांच कराने की जरूरत नहीं है। फिर भी छात्रों के स्वास्थ्य पर निगाह रखने को कहा गया है।
वहीं, सर्विलांस अधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह स्कूल में मास्क की अनिवार्यता रखें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग कराया जाए। यदि किसी छात्र-छात्रा में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी सूचना तुरंत उपलब्ध कराएं। ऐसी स्थिति में संबंधित छात्र-छात्रा को आइसोलेट होने के लिए घर भेज दिया जाए।
गौरतलब है कि लंबे समय के बाद स्कूल तो खुल गए हैं, मगर अभिवावकों की चिंता कोरोना को लेकर लगातार बनी हुई थी। ऐसे में स्कूल छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने से अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है।
अभिभावक पहले ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चिंतित थे, लेकिन बीते दो साल से पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए अभिभवाकों ने बच्चे को स्कूल भेजा, लेकिन अब एकाएक सामने आई इस घटना के बाद से परिजनों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है।