Big Breaking: भगवान रुद्रनाथ धाम में हुई तोड़फोड़ के विरोध में पुजारियों के नेतृत्व में चमोली जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

Slider उत्तराखंड

चमोली/गोपेश्वर: 

पुराणों में वर्णित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ धाम में कुछ दिनों पूर्व अज्ञात असामाजिक उपद्रवियों द्वारा मंदिर परिसर व मुख्य द्वार, गर्भगृह, पुजारी आवास और यात्री धर्मशालाओं को क्षति पहुंचाकर भारी तोड़फोड़ किए जाने की घटना पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की।

रुद्रनाथ धाम के पुजारियों के नेतृत्व में भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर से मुख्य बाजार होकर जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर तक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर जुलूस प्रदर्शन किया। लोगों में इस बात पर तीव्र रोष था कि रुद्रनाथ धाम में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की जांच की जाए। इसी मांग को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुये जिला प्रशासन व डीएफओ केदारनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन से पूर्व व्यापार संघ गोपेश्वर द्वारा आंदोलन को समर्थन देकर गोपेश्वर बाजार को बंद रखा गया।

जुलूस में रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी प्रयागदत्त भट्ट, हरीश भट्ट, जनार्दन तिवारी, सुनील तिवारी, अरविंद भट्ट, महादेव भट्ट, अपूर्व भट्ट सहित रुद्रनाथ मंदिर के हक- हकूकधारी गांव, गोपेश्वर के पूर्व अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर प्रेम बल्लभ भट्ट, सन्दीप रावत पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका गोपेश्वर गोपेश्वर गांव के मनीष नेगी, यशवंत नेगी, गोपाल प्रसाद भट्ट, क्रांति भट्ट, बबली तिवारी, नवल भट्ट, मुख्य हक-हकूकधारी गांव बेमरू के सरपंच व पूर्व प्रधान रविंद्र नेगी, देवर खडोरा के प्रधान वीरेंद्र सिंह, प्रधान दिलवर सिंह भंडारी, रोली ग्वाड सरपंच मनोज रावत, देवर खडोरा सरपंच शांतिलाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष जगमोहन रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला, आशुतोष भट्ट, प्रणव बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने मांग की है कि मामले की जान्च की जाए और धाम की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *