देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता के.वी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त कर दिया है। दोनों जज आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन अगस्त 2030 में भारत के 58 वें प्रधान न्यायाधीश बनेंगे व प्रधान न्यायाधीश के तौर पर उनका कार्यकाल नौ माह या कुछ ज्यादा का होगा ।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम बॉडी ने मंगलवार को प्रशांत कुमार मिश्रा व के.वी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केंद्र में भेजी थी। सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत पदों की संख्या है। जो हाल फिलहाल यहां संख्या 32 न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश- न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी व न्यायमूर्ति एमआर शाह- इसी हफ्ते सेवानिवृत्त हो गए हैं।