देहरादून-
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के लिए बागियों ने दी टेंशन,भाजपा और कांग्रेस के लिए बागी खड़ी कर रहे मुश्किलें,
भाजपा और कांग्रेस के अब भी 22 बागी नेता चुनाव मैदान में डेट,
डैमेज कंट्रोल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी थी पूरी ताकत,भाजपा 20 में से सिर्फ 5 बागी ही मना पाई,
कांग्रेस पार्टी 15 बागियों में से आठ बागी नेताओं को मनाने में हुई कामयाब।
भाजपा को धनोल्टी, घनसाली,कर्णप्रयाग ,कोटद्वार ,रुद्रपुर,भीमताल विधानसभा में पहुंचा रहे नुकसान,
कांग्रेस को लाल कुआं, रुद्रप्रयाग ,यमुनोत्री और घनसाली विधानसभाओं में बागियों से हो रही टेंशन,
भाजपा के बागियों में डोईवाला सीट से जितेंद्र नेगी, धर्मपुर से वीर सिंह पवार, देहरादून कैंट से दिनेश रावत ,धनोल्टी से महावीर रंगड़ ,घनसाली से दर्शन लाल, कोटद्वार से धीरेंद्र सिंह चौहान, कर्णप्रयाग से टीका प्रसाद मैखुरी ,रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा से अजय तिवारी ,रानीखेत से दीपक करगेती ,लाल कुआं से पवन चौहान और कुंदन मेहता, भीमताल से लाखन सिंह नेगी और मनोज शाह ,तो रुड़की से नितिन शर्मा दे रहे टेंशन,