देहरादून ब्यूरो:
केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुल रहे हैं। मिली जानकारी के आधार पर कपाट खुलने के मौके पर माना जा रहा है कि एक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश का शासन- प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे का अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के चारधामों में एक और भगवान शिव के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी 6 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने के मौके पर यहां पहुंच सकते हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ दौरे पर जा रहे हैं। केदारनाथ पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां चल रहे निर्माणकार्यों और कपाट खुलने की तैयारियों का जायजा लेंगे। उनके साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहेंगे। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ आ सकते हैं। इससे पहले पर्यटन सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी केदारनाथ पहुंच रहे हैं। भले ही इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन जिस तरह से वहां शासन- प्रशासन तैयारियों में जूटा है उससे यही लग रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर केदानाथ धाम पहुंच सकते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब से ही केदारपुरी का पुनर्निमाण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में एक रहा है। वे तब से अब तक केदारपुरी में चल रहे निर्माणकार्यों की खुद हीमॉनिटरिंग करते आ रहे हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है तब वे यहां बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच जाते हैं।