देहरादून:
उत्तराखंड में पीआरडी जवानों के लिए अच्छी ख़बर आई है। प्रदेश के 9000 पीआरडी जवानों को हर वर्ष 300 दिन का रोजगार दिए जाने को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने एक्ट में संशोधन के निर्देश दिए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि अब सरकारी विभागों में भी पीआरडी के माध्यम से कर्मचारियों को दक्ष कर तैनाती की जा सकेगी।
उत्तराखंड में अब तक पीआरडी के माध्यम से युवाओं को केवल होमगार्ड ड्यूटी के लिए भेजा जाता रहा है। अन्य विभागों में भी उनकी इसी पद पर तैनाती होती रही है। लेकिन अब उपनल की तर्ज पर प्रांतीय रक्षक दल भी अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों को दक्ष कर उनकी तैनाती कर सकेगा, पीआरडी से फायर वाचर आपदा प्रबंधन क्लर्क सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती हो सकेगी।