उत्तराखंड विधानसभा, देहरादून 28 मार्च:
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से विधान सभा देहरादून स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा सांसद ने उत्तराखंड राज्य की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ऋतु खंडूडी भूषण को पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार से आहुत होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की। वही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विधानसभा अध्यक्ष से भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधिवत कार्यभार संभालने के बाद विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में बैठकर जरूरी कार्यों को निपटाया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र से संबंधित जरूरी विषय पर वार्ता की वहीं कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान सुबह से ही विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर शुभकामनाएं दी गई।