Big News: अभी कांग्रेस ने जारी भी नहीं कि अपने प्रत्याशियों की सूची और कांग्रेस से भरा नामांकन पत्र ठोकी जीत की दावेदारी , देखें कौन है प्रत्याशी

Slider उत्तराखंड राजनीति

पिथौरागढ़:

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कांग्रेसियों की निगाहे अभी तक कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची के इंतजार में टिकी हुई है। वहीं उत्तराखंड में बीते शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच नामांकन से जुड़ी बड़ी ख़बर पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आ रही है जहां पूर्व विधायक मयूख महर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भर दिया है ।

वो भी ऐसे में जब सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की नज़र कांग्रेस नेतृत्व पर टिकी है कि वो उत्तराखंड कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट कभी भी जारी कर सकता है, अब ऐसे में मयूख महर के कांग्रेस से नामांकन पर्चा भरते हुए भारी जीत का दावा किया है।
माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत की वापसी और कुछ सीटों पर अधिक उम्मीदवारों होने के कारण अभी तक लिस्ट जारी नहीं हो पाई हैं। वहीं पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मयूख महर का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। शुक्रवार को महर ने अपना नामांकन भरने भी पहुंचे थे ।

नामांकन भरने पहुंचे मयूख महर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करते हुए कांग्रेस से अपनी जीत का दावा किया कहा कि पिथौरागढ़ के साथ ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस की भारी जीत होने जा रही है और एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हालांकि, जिसके चलते उन्होंने आज अपना नामांकन पत्र जमा कराया। महर के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र जमा किया है। इस प्रकार शुक्रवार को केवल पिथौरागढ़ विधानसभा से ही 2 प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर पाए। बता दें कि विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किया गया है। वहीं नामांकन फॉर्म दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित दो व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही नामांकन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *