अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रही बॉलीवुड की अदाकारा स्वरा भास्कर एक बार गिर सोशल मीडिया में चर्चाओं में है। स्वरा भास्कर ने 2023 के फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की थी। स्वरा भास्कर और फहद की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब फिर एक बार स्वरा भास्कर सोशल मीडिया में चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार उनकी डिलीवरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। एक ट्विटर पर न्यूज 24 के नाम से किया गया फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्वरा भास्कर के पति ने उनकी प्रेग्नेंसी व डिलीवरी की खबर को पुख़्ता किया है और वह जुलाई महीने में मां बन सकती हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक ट्वीटर यूजर Md Gulfam ने स्वरा की डिलीवरी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है। खबर में आगे देखिए कि स्वरा भास्कर और फहाद को लेकर किए जा रहे इन दावों में कितनी सच्चाई है :
FAKE NEWS ALERT
ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर से संबंधित ये फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से शेयर हो रहा है
◆ ये पूरी तरह फ़ेक है, ऐसा कोई ट्वीट न्यूज़24 ने नहीं किया है pic.twitter.com/k7oOY6YCVJ
— News24 (@news24tvchannel) May 30, 2023
वहीं न्यूज़ 24 ने इस फर्जी ट्वीट का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि न्यूज़ 24 के नाम से स्वरा भास्कर से सम्बंधित जो ट्वीट किया जा रहा है ये पूरी तरह से फ़ेक हैं।
वहीं, दूसरी तरफ एक ट्वीटर यूजर Md Gulfam ने स्वरा की डिलीवरी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है।
https://twitter.com/terahanhai/status/1664188775730401281?t=xUtfO8mTcDL0Pu8Dh3s1zQ&s=19
Jagritimedia.com इस तरह के फ़ेक पोस्ट का समर्थ नहीं करता हैं । सही और गलत को दिखाना हमारा कर्तव्य है ।
यदि आपकी कोई सलाह या विचार हो तो comment करना न भूले 🙏💐