आज चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक होगा । चंपावत उपचुनाव के लिए आज सुबह से ही मतदाताओं की कतरा पोलिंग बूथ पर देखने को मिली । वही सुबह से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान केंद्र के पास कातर पर लगे मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगते नजर आए।
चंपावत सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी , सपा के समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव मैदान में है। आज 96213 मतदाता अपने मतदान से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे । जिसमे 50171 पुरुष मतदाता और 46042 महिला मतदाता शामिल हैं। वही आज चंपावत उपचुनाव के लिए 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 32 है।