सिनेमा हॉल में आते ही सुर्खियां बटोरने वाली “आदिपुरुष” फ़िल्म के रिलीज होने के बाद अब फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है । इसमें किरदारों से छेड़छाड़ और खराब डायलॉग के आरोप लगाए जा रहे हैं । वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में आदिपुरुष पर बैन लगाने के संकेत देते हुए कहा कि फिल्म में श्री राम व बजरंगबली की भाषा में दिलवाई गए डायलॉग अमर्यादित हैं जोकि बजरंग दल की भाषा बोलते नजर आ रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र के साथ छेड़छाड़ कर उनका मज़ाक उड़ाया गया है। वही आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली में हिंदू सभा पहले ही हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल कर चुका है । इस सब के बीच अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान ने राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश में फिल्म को बैन किया जा सकता हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को आदिपुरुष फिल्म के रिलीज होने के बाद आरोप लगाया कि भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान जी की छवि को इस पिक्चर में धूमिल करने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा अगर प्रदेश में लोग मांग करते हैं तो कांग्रेस सरकार राज्य में आदिपुरुष फिल्म पर बैन करने का विचार बना सकती है।