चीन ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले सप्ताह शनिवार 9 मार्च के अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। चीन ने भारत के आगे राजनयिक विरोध दर्ज करते हुए चीन का कहना है कि भारत के इस कदम से सीमा विवाद और ज्यादा जटिल होंगे। वही न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, चीन ने क्षेत्र पर फिर से अपना दावा जताया।
बीते शनिवार 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौर में थे जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व सालान्यास किया साथ ही अरुणाचल की जनता को संबोधित भी किया। उनके इस दौरे को लेकर चीन ने अपनी आपत्ती जताते हुए एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को लेकर विरोध दर्ज कराया है।
चीन, इंडोचायना बॉडर को लेकर पहले से ही अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक जताता आया है। जिसे लेकर भारत ने स्पष्ट किया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग हैं और चीन की अरुणाचल प्रदेश को लेकर दावेदारी महज एक भ्रम पैदा करना है।