देहरादून :-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुये कहा है की अंकिता भंडारी हत्या में जो भी व्यक्ति शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। अंकिता हत्या केस में पूरी तरह से फोरेंसिक जांच की जा रही है। तांकि अपराधियों के खिलाफ कोई भी सबूत छूटना नहीं चाहिए उत्तराखंड पुलिस को पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
साथ ही मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई जो ओबीसी आयोग में सदस्य है अंकित आर्य को पार्टी और पद से किया निष्काशित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी किसी भी जाति धर्म या पार्टी का हो सरकार उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने का हौसला रखती है। तांकि पीड़ित परिवार को अपनी सरकार पर भरोसा बना रहे और इंसाफ मिल सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में का की अंकिता हत्या केस को सरकार फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाने का होगा प्रयास कर रही है जिससे पीड़ित परिवार को समय रहते इंसाफ मिल सके। उत्तराखंड में बढ़ते जन आक्रोश के बीच मुख्यमंत्री घामी ने जनता से भी करि अपील सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा करे इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर बोले सीएम घामी
जिन्होंने सरकार और वन भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, उसको लेकर निर्देश दिए गए है। प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए है कि सभी रिसॉर्ट की जांच करे और जो नियम के अनुरूप नहीं हो उन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ऐसे रिसॉर्ट को बंद करे।