मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने राज्य योजनांतर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 374.25 लाख रूपये तथा राज्य योजनांतर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 113.77 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य योजनांतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना में बूढाकेदार चानी बासरर मोटर मार्ग के किमी0 0.00 से किमी0 1.50 तक सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 114 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 137.96 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अंतर्गत नकुलिया मेन रोड़ से ग्राम चौमेला की ओर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 67.90 लाख, राज्य योजनांतर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अंतर्गत मा० मुख्यमंत्री जी की दो घोषणाओं सहित कुल 06 कार्यों हेतु 227.85 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा सितारगंज के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों की हेतु 108.79 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 293.36 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने टीएसपी के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चकराता के मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 64.00 लाख रूपये, टीएसपी के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चकराता के मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 91.39 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने राज्य योजनांतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 318.38 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 216.22 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न 05 निर्माण कार्यों हेतु 197.34 लाख रूपये, राज्य योजनान्तर्गत जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अंतर्गत मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 33.54 लाख रूपये तथा राज्य योजनान्तर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अंतर्गत चौरलेख-मल्लीदीनी- तल्लीदीनी मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य हेतु 312.54 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।